पटना: अपराधी को पकड़ने गए पुलिस कांस्टेबल हुए शहीद

बिहार की राजधानी पटना में सोमवार की शाम पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक पुलिस जवान (कांस्टेबल) शहीद हो गया......

पटना: अपराधी को पकड़ने गए पुलिस कांस्टेबल हुए शहीद
बिहार पुलिस (Photo Credit: Twitter)

पटना: बिहार(Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में सोमवार की शाम पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक पुलिस जवान शहीद हो गया. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस पटना के रामकृष्ण नगर (Ramkrushna Nagar) और कंकड़बाग (Kankarbagh) थाना क्षेत्र के बाईपास इलाके में एक स्कूल के समीप अपराधियों का जमावड़ा लगा हुआ है. इस सूचना के बाद पुलिस की एक टीम छापेमारी करने पहुंच गई. इसी क्रम में पुलिस टीम पर अपराधियों ने अचानक हमला बोल दिया. इस हमले में एक जवान को गोली लग गई, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए.

पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद अपराधी फरार हो गए. घायल अवस्था में जवान को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. इसकी पुष्टि पुलिस महानिरीक्षक एऩ एच़ खान(N.H Khan) ने की है. इधर, पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज(Manu Maharaj)  ने कहा कि अपराधियों ने पुलिस टीम पर पीछे से हमला किया, जिसका पुलिस जवानों ने भी जवाब दिया.

यह भी पढ़ें:  बिहार पुलिस व डकैतों के बीच मुठभेड़,1पुलिसकर्मी शहीद

उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.


संबंधित खबरें

Fake Video Viral: पहलगाम आतंकी हमले में शहीद नेवी अधिकारी विनय नरवाल के नाम पर वायरल हुआ फर्जी वीडियो

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के एक दिन बाद बारामूला में मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, ऑपरेशन जारी

Bokaro Encounter: झारखंड के लुगू पहाड़ में बड़ी मुठभेड़, 8 नक्सली ढेर; CRPF और पुलिस की जॉइंट ऑपरेशन में कामयाबी

SSC GD Result 2025: एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट जल्द होगा जारी, कैसे चेक करें स्कोरकार्ड और क्या होगा कटऑफ मार्क?

\