पटना: दानापुर कोर्ट परिसर में बेखौफ अपराधियों ने की फायरिंग, 1 पुलिसकर्मी की मौत
बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. दरअसल, बुधवार को पटना के दानापुर सिविल कोर्ट परिसर में अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस फायरिंग में एक पुलिसकर्मी की मौत हुई है.
बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. दरअसल, बुधवार को पटना के दानापुर सिविल कोर्ट (Danapur Civil Court) परिसर में अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस फायरिंग में एक पुलिसकर्मी की मौत हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अज्ञात हमलावरों द्वारा की गई ओपन फायरिंग में दो पुलिसकर्मी घायल हुए. इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान एक पुलिसकर्मी ने दम तोड़ दिया वहीं, दूसरे की हालत भी गंभीर बताई जा रही है.
कोर्ट परिसर में हुई फायरिंग के बाद वहां अफरातफरी मच गई. बताया जा रहा है कि इस दौरान एक कैदी वहां से फरार हो गया है. दानापुर कोर्ट में फायरिंग की घटना के बाद पूरी तरह से दहशत फैल गई है. वकीलों ने सुरक्षा -व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हैं. यह भी पढ़ें- पटना में 35 साल के शादीशुदा शख्स ने हैवानियत की हदें की पार, 12 साल की बच्ची का किया रेप
मृतक पुलिसकर्मी का नाम प्रभाकर कुमार बताया जा रहा है. फिलहाल इस घटना पर अभी कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं.