पटना: कोचिंग से लौट रहे 11वीं के छात्र को चाकू से गोदकर मारा, इलाके में दहशत का माहौल
चाकू से हमला/प्रतीकात्मक चित्र (Photo Credits: PTI)

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में सोमवार शाम को 11वीं क्लास के एक छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 11वीं क्लास का छात्र अमन राज (Aman Raj) जब कोचिंग से घर की ओर लौट रहा था तब पत्रकार नगर (Patrakar Nagar) थाने के मलाही पकड़ी इलाके में उसके साथ यह वारदात हुई. अमन राज पर अपराधियों ने चाकू से कई वार किए. बाद में उसे इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) ले जाया जा रहा था लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. भीड़भाड़ वाले इलाके में सरेशाम हुई इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. अमन राज पटना के इंदिरा नगर इलाके में रहता था. हालांकि मूल रूप से वह नौबतपुर का रहने वाला था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोचिंग में क्लास खत्म होने के बाद अमन अपने एक दोस्त की बहन को परेशान कर रहे लड़के को समझाने के लिए वहां गया था. वहां पर दो बाइक पर सवार चार लड़के पहले से ही मौजूद थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले अमन की उन लड़कों से बहस हुई और बाद में बात इतनी बढ़ गई कि उन लड़कों ने उस पर चाकू से कई बार हमला कर दिया. इसके बाद वो सभी लड़के हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए. यह भी पढ़ें- बिहार: घर के बरामदे में सो रही मां-बेटी की बदमाशों ने पत्थर मार कर की हत्या

उधर, पुलिस का कहना है कि हत्या के मामले में चार लड़कों का नाम सामने आ रहा है. पुलिस के अनुसार, अमन राज के दोस्त की बहन को कुछ लड़के फोन कर के परेशान करते थे. इसे लेकर ही अमन ने उन लड़कों को बात करने के लिए बुलाया था.