पटना, 6 जुलाई : पटना के धनरुआ इलाके में एक कोचिंग टीचर ने 5 साल के बच्चे की बेरहमी से पिटाई की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और बुधवार को आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया. धनरुआ थाने के एसएचओ दीनानाथ सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
दीनानाथ सिंह ने आईएएनएस को बताया कि आरोपी अमर कांत उर्फ छोटू पर आईपीसी की संबंधित धारा 323, 341, 342, 307, 506 और 75 जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. सिंह ने कहा, आरोपी धनरुआ में नर्सरी से तीसरी कक्षा तक के छात्रों के लिए जया कोचिंग क्लासेस नाम से कोचिंग सेंटर चला रहा था. उसने 5 साल के बच्चे की इतनी बुरी तरह से पिटाई कर डाली, कि वह बेहोश हो गया. वायरल हो रहे वीडियो में टीचर बच्चे को पहले एक लकड़ी के डंडे से पीटता है. वह बच्चे को इतनी जोर से मारता कि डंडा भी टूट जाता है. यह भी पढ़ें : द्रौपदी मुर्मू शनिवार को चुनाव प्रचार के लिए जाएंगी कोलकाता
टीचर का गुस्सा यहां पर शांत नहीं होता, वह बच्चे पर थप्पड़ और घूंसे की बरसात करता है. इस दौरान बच्चा जमीन पर गिर जाता है. पर हैवान बन चुका टीचर उसे पीटता ही रहता है. कभी वह उसके बाल खींचता है, तो कभी कमर पर घूंसे मारता. दर्द के कारण बच्चा रोते-रोते वीडियो के आखिर में बेहोश हो जाता है. वीडियो वायरल होने पर बच्चे के परिवार वालों को घटना के बारे में पता चला, जिससे गुस्साएं परिजनों ने कोचिंग सेंटर में तोड़फोड़ की. अमर कांत उर्फ छोटू धनरुआ का रहना वाला है. वह हाई ब्लड प्रेशर और हाइपरटेंशन का मरीज बताया जा रहा है. एसएचओ ने कहा, आरोपी के कोचिंग सेंटर से 45 छात्र जुड़े हुए है.