पठानकोट: 4 संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा, पहने हुए थे सेना की वर्दी- पूछताछ जारी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- File Photo)

पंजाब (Punjab) के पठानकोट (Pathankot) जालंधर राष्ट्रीय मार्ग पर पुलिस ने 4 संदिग्धों को हिरासत में लिया. पुलिस ने यहां के नंगलपुर गांव से इन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी हिमाचल प्रदेश के नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार थे. पुलिस जिस दौरान नाकेबंदी पर चैकिंग कर रही थी, तभी उन्हें हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि चारों संदिग्ध फौजी वर्दी में थे.

इस संबंध में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी. जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च अभियान चलाया. पुलिस अभी भी इनसे पूछताछ कर रही है. आपको बता दें कि बीते दिनों अमृतसर के एक गांव में ग्रेनेड धमाका होने के बाद पुलिस ने राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी है.

गौरतलब है कि इससे पहले भी यहां से इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, बीते 15 नवंबर नवंबर को भी जम्मू-पंजाब बॉर्डर पर इनोवा में 4 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था. ये लोग जम्मू से इनोवा छीन कर भागे थे. गौरतलब है कि साल 2016 में पठानकोट आतंकी हमला किया गया था. तब पाकिस्तान से आए आतंकियों ने पठानकोट के एयरबेस में हमला किया था, जहां 7 जवान शहीद हुए थे.