VIDEO: पंजाब के पठानकोट में एयरफोर्स अपाचे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, देखने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़
Apache Helicopter

Apache Helicopter Emergency Landing: पंजाब के पठानकोट में इंडियन एयरफोर्स के अपाचे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. यह लैंडिंग नंगलपुर थाना क्षेत्र के गांव हलेड़ में हुई. हेलीकॉप्टर ने पठानकोट वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरी थी, लेकिन तकनीकी दिक्कत आने के कारण इसे खुले मैदान में एहतियातन उतारना पड़ा.

पठानकोट में एयरफोर्स हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार के खतरे या नुकसान की कोई सूचना नहीं है. जैसे ही यह खबर फैली, स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि आम नागरिकों के साथ-साथ सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई.

अपाचे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

 

फिलहाल इस घटना को लेकर वायुसेना या जिला प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

कुछ दिन पहले भी हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जब उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में अपाचे हेलीकॉप्टर को खेतों में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी