बिहार में बीजेपी और जेडीयू के बीच हुआ सीटों का बटवारा, औपचारिक घोषणा जल्द
अमित शाह और नीतीश कुमार (Photo Credit-PTI)

पटना: बिहार में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और जेडीयू के बीच सीटों के बटवारे को लेकर पिछले कुछ दिन से खींचतान चल रही थी. लेकिन रविवार को जेडीयू की कार्यकारिणी बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन सभी बातों पर विराम लगाते हुए कहा कि दोनों पार्टियों के बीच सीटों के बटवारे पर सम्मानजनक तौर से फैसला हो चुका है. जिसका औपचारिक रुप से ऐलान एक दो दिन में कर दिया जाएगा.

दोनों पार्टी के बीच सीटों के बंटवारे पर जेडी (यू) के नेता आरसीपी सिंह ने कहा  कि सीट बंटवारा करने की  की चर्चा लंबे समय से चल रही थी और यह चर्चा अब अंतिम चरण पर है. जिसकी घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी.

गौरतलब हो कि दोनों पार्टियों के बीच सीटों का बटवारा हो गया है, लेकिन आधिकारिक रुप से घोषणा नहीं होने से इस बात का पता नहीं चल पाया है कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों के लिए दोनों पार्टियां कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी सहयोगी पार्टियों को कितनी सीट दी जाएंगी. फिलहाल लोगों को इसका अधिकारिक घोषणा होने तक इंतजार करना पड़ेंगा.

2014 लोकसभा चुनाव के नतीजे

बिहार में कुल लोकसभा की 40 सीटें है.  2014 में नीतीश कुमार एनडीए के साथ नहीं बल्कि अकेले चुनाव लड़े थे. एनडीए में बीजेपी, एलजेपी, आरएलएसपी और उस समय 'हम' शामिल थी. BJP 29 सीटों पर चुनाव लड़ी थी जिसमें उसे  22 पर जीत मिली थी, जबकि  एलजेपी 7 सीटों  पर चुनाव लड़ी और 6 सीटों पर उसे जीत हासिल हुई थी. वहीं, आरएलएसपी 4 पर लड़ी और 3 सीटों  पर जीत हासिल हुई. इस हिसाब से 2014 में एनडीए के खाते में 32 सीटें आईं थी जबकि  जेडीयू ने अकेले चुनाव लड़ा और 40 सीटों में से उसे सिर्फ 2 सीटों से ही संतोष करना पड़ा था.