Indigo Flight: मुंबई से वाराणसी जा रहे इंडिगो फ्लाइट में तकनीकी खराबी के कारण उड़ान में देरी, यात्रियों का हंगामा, VIDEO वायरल
Representational Image | PTI

Indigo Flight Video: मुंबई से वाराणसी जा रहे इंडिगो फ्लाइट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें यात्री विमान में हंगामा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह घटना तब हुई जब उड़ान में देरी हो गई और यात्रियों ने गुस्से में आकर हंगामा शुरू कर दिया. जानकारी के अनुसार, इस देरी का मुख्य कारण विमान में तकनीकी खराबी बताई जा रही है, जिसकी वजह से विमान समय पर उड़ान नहीं भर पाया.

यात्रियों का विरोध

वीडियो में यात्री विमान में बैठकर तकनीकी परीक्षण का विरोध करते हुए साफ़ नजर आ रहे हैं. वे सवाल उठा रहे हैं कि यदि विमान में तकनीकी खराबी थी, तो उन्हें पहले क्यों सूचित नहीं किया गया? इसके अलावा, यात्री यह भी पूछ रहे हैं कि जब विमान में तकनीकी खराबी थी, तो उन्हें विमान में बैठाकर समस्या को ठीक करने के बजाय पहले क्यों नहीं बताया गया? यह भी पढ़े: IndiGo Flight Technical Issue: एक फ्लाइट में इंजन फेलियर, तो दूसरे में टेक्निकल प्रॉब्लम; इंडिगो के दो विमान बीच रास्ते से लौटे

इंडिगो फ्लाइट में यात्रियों का हंगामा

विमान का वाराणसी पहुंचने का समय

बताया जा रहा है कि फ्लाइट संख्या 6E-5028 का निर्धारित समय शाम शनिवार 7:35 बजे था, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण विमान रात 11:45 बजे वाराणसी पहुंचा. विमान में कुल 176 यात्री सवार थे.

रनवे पर घंटों खड़ा रहा विमान

यात्रियों ने बताया कि विमान को तकनीकी खराबी के कारण रनवे पर घंटों खड़ा रखा गया, जबकि यात्री परेशान होते रहे. इस दौरान न तो कोई अधिकारी और न ही स्टाफ़ उचित जानकारी देने के लिए आया. यात्री यह भी कह रहे हैं कि उन्हें केवल भ्रमित किया गया और उनकी चिंताओं का समाधान नहीं किया गया.

अहमदाबाद में एयर इंडिया हादसे का असर

दरअसल, अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान हादसे के बाद से यात्रियों में और भी ज्यादा डर और घबराहट बढ़ गई है.जब किसी विमान में तकनीकी खराबी की जानकारी मिलती है, तो यात्रियों का डर और भी बढ़ जाता है, क्योंकि वे अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित होते हैं. इस घटना ने यह सवाल फिर से उठाया है कि अगर विमान में कोई तकनीकी खराबी हो, तो यात्रियों को तुरंत सूचित किया जाना चाहिए.