CBI द्वारा भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार बीजेपी पार्षद को पार्टी ने किया निलंबित: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता
निलंबित (Photo Credit- File Photo)

नयी दिल्ली, 5 दिसंबर : दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) ने शुक्रवार को सीबीआई (CBI) द्वारा गिरफ्तार किए गए नगर निगम (Municipal Corporation) के एक पार्षद को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया. दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि पार्षद मनोज मेहलावत को गुप्ता ने प्रारंभिक जांच रिपोर्ट आने के तुरंत बाद पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया.

अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (South Delhi Municipal Corporation) के अंतर्गत वसंत कुंज से पार्षद मेहलावत को 10 लाख रुपये रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया था.

यह भी पढ़ें : देश की खबरें | सीबीआई ने 1800 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में तीन स्थानों पर छापेमारी की

उन्होंने कहा कि उसने कथित तौर पर बिना किसी बाधा के घर के निर्माण की अनुमति देने के लिए रिश्वत की मांग की थी. गिरफ्तार पार्षद को विशेष अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.