INX Media Case: पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) को आज सीबीआई (CBI) ने आईएनएक्स मीडिया केस के पूछताछ के लिए जोरबाग स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के दौरान कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ताओं ने चिदंबरम के घर के पास जमकर हल्ला मचाया और पुलिस के काम में बाधा डालने की भी कोशिश की. बता दें कि पी चिदंबरम के खिलाफ लुकआउट नोटिस (look out notice) जारी कर दिया गया था.
ऐसे में मीडिया में खबर थी कि वो फरार चल रहे हैं. ऐसे में इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर खिल्ली उड़ा रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) ने उन्हें लेकर ट्विटर पर एक मीम शेयर किया और कहा, "ये वाकई जबरदस्त है."
😆😆😅😆😃😀😄🤣😂😂😆😅😅😂🤣😁😃😀😃😄🤣😂😂😂😂😂😆😅😃😂😅☺️😁🤪😛😝🤪😀😅😃😂😄🤣😁☺️😆😊monstrously SAVAGE https://t.co/BvWgcVIpNo
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) August 21, 2019
इस मीम में पी चिदंबरम की फोटो को एडिट करके अलग-अलग लुक में ढाला गया था. दरअसल, सोशल मीडिया पर लोग ये कहकर चिदंबरम का मजाक उड़ाने लगे की वो पुलिस से बचने के लिए बहरूपिया बनकर घूम रहे हैं और छुप रहे हैं.
अब चिदंबरम की गिरफ्तारी के बाद उनके बेटे कीर्ति ने अपने पिता को निर्दोष बताते हुए कहा है कि राजनीतिक प्रतिशोध के चलते उन्हें गिरफ्तार कराया गया है और उन्हें इस मामले में उन्हें फंसाया जा रहा है. फिलहाल सीबीआई इस मामले की जांच में जुटी हुई है.