बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल (Paresh Rawal) के ड्राइवर अशोक को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने बलात्कार (rape) और एमएमएस वीडियो (MMS Video) वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. ये घटना 16 अगस्त की है जब परेश मुंबई में मौजूद नहीं थे. पुलिस ने पीड़िता द्वारा शिकायत मिलने के बाद उसपर कार्रवाई की और परेश के घर ड्राइवर को गिरफ्तार (arrest) करने पहुंची लेकिन वो वहां नहीं मिला.
इसके बाद डीएन नगर पुलिस (DN Nagar Police) ने परेश के दूसरे ड्राइवर दुर्गेश की मदद से अशोक को गिरफ्तार करने के लिए प्लान बनाया और उसे जुहू इलाके से धरदबोचा. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार, अशोक पिछले 10 साल से परेश, उनकी पत्नी संपत स्वरूप (Sampat Swaroop) और उनके पूरे परिवार के लिए गाड़ी चलाया करता था.
ये भी पढ़ें: ईशा गुप्ता ने होटल मालिक पर लगाया बदसलूकी का आरोप, घटना को बताया ‘बलात्कार’ जैसा अनुभव
अशोक (Ashok) पर आईपीसी (IPC) की धारा 376 ,50, 67 और 67A के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और इस मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल अशोक सलाखों के पीछे है. इधर परेश भी इस खबर से हैरान हैं. हालांकि इस मामले को लेकर उनकी तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.