मुगलसराय. उत्तर प्रदेश के मुगलसराय जंक्शन आज से पंडित दीनदयाल जंक्शन के नाम से जाना जाएगा. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज आधिकारिक रूप से इसकी शुरुआत की. इस कार्यक्रम में रेल मंत्री पीयूष गोयल और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. वहीं स्टेशन का नाम बदलते ही कोड भी बदल गया है. पहले MGS (मुगलसराय) के बदले अब DDU (दीनदयाल उपाध्याय) हो गया है.
वहीं कार्यक्रम के मद्दे नजर पूरे मुगलसराय रेलवे स्टेशन को केसरिया रंग में रंगा गया है. बता दें कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय 1968 में रहस्यमय हालात में मुगलसराय स्टेशन पर मृत पाए गए थे. उसके बाद से ही इस स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रखने की मांग बीजेपी करती रही. जिसके बाद 2014 में केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद एक बार फिर कोशिश तेज हुई थी.
BJP president #AmitShah inaugurates new Deen Dayal Upadhyaya railway station, which was earlier known as #Mughalsarai. Union Minister Piyush Goyal & UP CM Yogi Adityanath, also present. pic.twitter.com/nrEaylgilP
— ANI UP (@ANINewsUP) August 5, 2018
गौरतलब हो कि ईस्ट इंडिया कंपनी के जमाने में उत्तर प्रदेश में बने मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदल जाएगा. सन 1862 में दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग बनाए जाते समय मुगलसराय रेलवे स्टेशन वजूद में आया था. वहीं स्टेशन पर पुराने नाम को हटाकर नया नाम बदल दिया गया. बस उद्घाटन के बाद नया नाम दुनिया के सामने आ आजाएगा.