पालघर मॉब लिंचिंग: CID ने 6 और आरोपियों को किया गिरफ्तार, कोर्ट ने सभी को हिरासत में भेजा
महाराष्ट्र के पालघर में दो संतों व उनके ड्राइवर की नृशंस सामूहिक हत्या मामले में छह और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि एक किशोर को हिरासत में लिया है.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर (Palghar) में दो संतों व उनके ड्राइवर की नृशंस सामूहिक हत्या मामले में छह और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि एक किशोर को हिरासत में लिया है. महाराष्ट्र पुलिस के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) की घटना की जांच कर रही है. सीआईडी ने जब से इस मामले की जांच की कमान संभाली है, तब से 37 और लोगों को पकड़ा है.
सीआईडी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अतुलचंद्र कुलकर्णी (Atulchandra Kulkarni) ने कहा कि पालघर मॉब लिंचिंग अपराध के सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक किशोर को भी हिरासत में लिया गया है. छह लोगों को दहाणु शहर (Dahanu Town) की एक कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें 19 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. जबकि किशोर को चिल्ड्रेन्स होम भेजा गया है. अनिवार्य अवकाश पर भेजे जाएंगे पालघर के पुलिस अधीक्षक : देशमुख
इस घटना के मामले में पकड़े गए 130 से ज्यादा आरोपियों में से बुधवार को 61 को न्यायिक हिरासत में और 51 अन्य को पुलिस हिरासत में भेजा गया है. जबकि इस मामले में गिरफ्तार एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. न्यायालय ने पालघर भीड़ हत्या मामले में उद्धव सरकार से जांच की प्रगति रिपोर्ट मांगी
पालघर जिले के गढ़चिंचले गांव (Gadchinchle village) में 16 अप्रैल को हुई इस घटना में दो साधुओं और उनके ड्राइवर को चोर समझकर पीट-पीटकर मार डाला गया. दोनों साधु मुंबई से कार में सवार होकर अपने गुरु के अंतिम संस्कार में शामिल होने सूरत जा रहे थे. लेकिन गांव वालों की भीड़ ने उनकी गाड़ी को रोका और बच्चा चोर होने के शक में पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी.