केरल नन बलात्कार मामला: पाला कोर्ट ने बढ़ाई बिशप फ्रैंको मुलक्कल की जमानत, 7 जून को होगी अगली सुनवाई

जालंधर के पूर्व बिशप फ्रैंको मुलक्कल (Bishop Franco Mulakkal) की जमानत को यहां की एक अदालत ने शुक्रवार को सात जून तक बढ़ा दिया...

आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल (Photo Credit- IANS)

कोट्टायम :  जालंधर के पूर्व बिशप फ्रैंको मुलक्कल (Bishop Franco Mulakkal) की जमानत को यहां की एक अदालत ने शुक्रवार को सात जून तक बढ़ा दिया. मुलक्कल पर आरोप है कि 2014 से 2016 के बीच उसने एक नन का यौन शोषण किया था. फ्रैंको पाला मजिस्ट्रेट कोर्ट (Pala Magistrate Court) में पेश हुए, जहां अदालत ने उसकी जमानत को बढ़ाते हुए सात जून के लिए मामला सूचीबद्ध कर दिया.

मुलक्कल अब अपने पद पर नहीं है. 21 सितंबर 2018 को दुष्कर्म के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया था. अदालत से उसे 16 अक्टूबर को जमानत मिली.

यह भी पढ़ें: केरल नन-रेप केस: SIT ने बिशप मुलक्कल के खिलाफ कोर्ट में दायर किया आरोप पत्र

बिशप के खिलाफ मंगलवार को केरल पुलिस ने 1,400 पन्नों का आरोपपत्र अदालत में दाखिल किया. इसमें 83 गवाहों के नाम शामिल हैं, जिनमें साइरो-मालाबार कैथोलिक चर्च के कार्डिनल, मार जॉर्ज एलेनचेरी, तीन बिशप, 11 पादरी और कई नन शामिल हैं.

Share Now

\