पुलवामा आतंकी हमला: पाकिस्तान की कई सरकारी वेबसाइट हैक, लिखा- हम 14/02/2019 को नहीं भूल पाएंगे
फाइल फोटो

पुलवामा आतंकी हमले के बाद देशभर में गुस्सा है. सभी मांग कर रहे हैं कि अब पाकिस्तान के खिलाफ भारत को ठोस कदम उठाना चाहिए. पाकिस्तानी की परस्त में पल रहे आतंकी संगठनों को नष्ट करने की मांग को लेकर जनता सड़को पर उतर गई है. कई जगहों पर मोर्चा और कई जगहों पर लोग कैंडल मार्च कर रहे हैं. इसी दरम्यान हैकर्स ने पाकिस्तान की 200 वेबसाइट्स को हैक कर लिया गया है. उन्होंने लिखा है कि ‘हम 14/02/2019 को नहीं भूल सकते हैं. इसे पुलवामा हमले में मारे गए जवानों को समर्पित किया है.

फिलहाल हालांकि पाकिस्तानियों ने इनमें से कुछ वेबसाइट को ठीक कर लिया गया है, लेकिन इनमें से कुछ ऐसी भी हैं जो अब तक काम नहीं कर रही हैं. बता दें कि पाकिस्तान विदेश मंत्रालय (Pakistan Foreign Ministry) की वेबसाइट शनिवार को कथित तौर पर हैक हो गई थी. पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल (Mohammad Faisal) ने बताया कि कई देशों के यूजर्स ने साइट न खुलने की शिकायत की. पाकिस्तान ने इसका सीधा आरोप भारतीय हैकर्स पर लगाया.

यह भी पढ़ें:- Sad News: पुलवामा हमले के चार दिन बाद फिर से सेना को बड़ा नुकसान, पिंगलान में मुठभेड़ दौरान मेजर समेत 4 जवान शहीद, एनकाउंटर जारी

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ (CRPF) के 40 जवान शहीद हो गए और कई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद ने इसकी जिम्मेदारी ली है.