BSF ने फिरोजपुर में पाकिस्तानी जासूस को किया गिरफ्तार, सिम कार्ड बरामद

बता दें कि गिरफ्तार के शख्स के पास से पाकिस्तानी फोन नंबरों के साथ एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है. जांचकर्ताओं ने कहा कि हिरासत में लिए गए युवक का सोशल मीडिया अकाउंट इस्लामिक समूहों से उसके संबंध दर्शाता है. फिरोजपुर यहां से करीब 275 किलोमीटर दूर है

BSF ने फिरोजपुर में पाकिस्तानी जासूस को किया गिरफ्तार, सिम कार्ड बरामद
भारतीय सेना (Photo Credits: IANS)

भारत और पाकिस्तान की सीमा पर उपजे तनाव के बीच फिरोजपुर में बॉर्डर सुरक्षा फोर्स (BSF) ने एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है. सुरक्षाबलों ने उसे जासूस को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वो भारत-पाक सीमा की तस्वीरें ले रहा था. खबरों के मुताबिक जिस जासूस को पकड़ा गया है उसकी उम्र 21 साल के आसपास बताई जा रही है और उससे बीएसएफ और अन्य एजेसिंयो द्वारा पूछताछ की जा रही है. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार व्यक्ति भारतीय नागरिक है.

बता दें कि गिरफ्तार के शख्स के पास से पाकिस्तानी फोन नंबरों के साथ एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है. जांचकर्ताओं ने कहा कि हिरासत में लिए गए युवक का सोशल मीडिया अकाउंट इस्लामिक समूहों से उसके संबंध दर्शाता है. फिरोजपुर यहां से करीब 275 किलोमीटर दूर है. गिरफ्तार शख्स उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि वह अपने कैमरे से यहां स्थित बीएसएफ पोस्ट की तस्वीरें ले रहा था.

यह भी पढ़ें:- भारत माता के वीर सपूत विंग कमांडर अभिनंदन की आज होगी वतन वापसी, भारत की बड़ी जीत

गौरतलब हो कि कुपवाड़ा जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए. लैंगेट क्षेत्र के क्रालगुंद गांव से दोनों आतंकवादियों के शव बरामद किए गए हैं और खोज अभियान जारी है. आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया था.


संबंधित खबरें

IPL 2025 Resume: पंजाब किंग्स के विदेशी खिलाड़ियों ने दिखाया भारत पर भरोसा, आईपीएल स्थगन के बाद नहीं छोड़ा देश

IPL 2025 Resume: क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर, इस दिन से दोबारा शुरू हो सकता हैं आईपीएल; सामने आई वेन्यू और टाइमिंग समेत सभी डिटेल्स? बस एक क्लिक पर जानें ताजा अपडेट

Punjab: पाकिस्तान को संवेदनशील रक्षा जानकारी लीक करने के आरोप में एक गिरफ्तार, एक हिरासत में

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज को दी श्रद्धांजलि, पाकिस्तानी गोलाबारी में हुए थे शहीद

\