भारत और पाकिस्तान में तनाव के बीच देश को बड़ी कूटनीतक जीत मिली है. प्रधानमंत्री इमरान खान ( Pakistani prime minister Imran Khan ) को खुद अभिनंदन को रिहा करने का ऐलान करना पड़ा. इस जीत के बाद पाकिस्तान को अब भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर (IAF Pilot Abhinandan Varthaman) अभिनंदन (Abhinandan) को भारत वापस लौटा रहा रहा है. अभिनंदन आज वाघा बॉर्डर के जरिए वतन वापस लौट रहे हैं. सूत्रों की माने तो आज अभिनंदन को दोपहर बाघा बोर्डर पर लाया जाएगा. जहां पर भारत वापसी पर उनका स्वागत किया जाएगा. वहीं उनके वापसी का समय अब तक सामने नहीं आया है.
वहीं अभिनंदन के वापसी की खबर पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ( Amarinder Singh) ट्वीट कर लिखा है कि, मैं फिलहाल पंजाब के दौरे पर हूं, वर्तमान में मैं अमृतसर में हूं. मुझे खबर मिली है कि अभिनंदन को पाकिस्तान की सरकार बाघा बोर्डर से भेजने वाली है. जो कि मेरे लिए एक गौरव का पल है, उस दौरान मैं वहां पर खड़ा रहूं और उन्हें रिसीव करूं.
बता दें कि पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने वहां की संसद में ऐलान किया कि शांति के कदम के तौर पर हम विंग कमांडर अभिनंदन को शुक्रवार को रिहा करेंगे. विंग कमांडर अभिनंदन फिलहाल पाकिस्तान की हिरासत में हैं. विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं. मैंने पहले भी उनकी इंडियन एयरफोर्स विंग कमांडर रिहाई की मांग की थी. यह सद्भावना की दिशा में एक कदम होने जा रहा है और मुझे उम्मीद है कि यह स्थाई होगा.
गौरतलब है कि पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को 46 सेकेंड का एक वीडियो जारी किया था जिसमें एक शख्स की आंख पर पट्टी बंधी है और वह दावा कर रहा है कि वह भारतीय वायुसेना का विंग कमांडर अभिनंदन है. वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स कह रहा है, “मैं भारतीय वायुसेना का अधिकारी हूं. मेरा सर्विस नंबर 27981 है.