Pakistan Ceasefire Violation: पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब; पढ़ें रिपोर्ट

Pakistan Ceasefire Violation: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. इस बार पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में सीमा पार से घुसपैठ कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया और स्थिति पर पूरी तरह नियंत्रण कर लिया. भारतीय सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्टवाल ने बुधवार को बताया कि 1 अप्रैल को कृष्णा घाटी सेक्टर में एक माइन्स ब्लास्ट हुआ, जो कि पाकिस्तानी सेना की घुसपैठ का नतीजा था.

''इसके तुरंत बाद, पाकिस्तान सेना ने बिना किसी उकसावे के गोलीबारी कर सीजफायर का उल्लंघन किया.''

ये भी पढें:  पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

भारतीय सेना की कड़ी प्रतिक्रिया

भारतीय सेना ने पूरी सतर्कता के साथ संयमित और प्रभावी तरीके से जवाबी कार्रवाई की. सेना ने स्पष्ट किया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और लगातार निगरानी रखी जा रही है. भारतीय सेना ने एक बार फिर 2021 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए समझौते की अहमियत को दोहराया, जिसमें एलओसी पर शांति बनाए रखने की सहमति बनी थी.

सेना के बयान में बदलाव?

बाद में जारी किए गए एक अन्य बयान में घुसपैठ की बात को शामिल नहीं किया गया, जिससे यह संकेत मिलता है कि सेना स्पष्ट रूप से बताना चाहती थी कि एलओसी की मर्यादा बनी हुई है. हालांकि, पहले बयान में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की बात स्पष्ट रूप से कही गई थी.

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि एलओसी का कोई स्पष्ट सीमांकन नहीं होने के कारण दोनों देशों की अपनी-अपनी परिभाषा हो सकती है और संभव है कि किसी सैनिक ने गलती से माइन पर कदम रख दिया हो, जिससे धमाका हुआ.

अमित शाह के दौरे से पहले सुरक्षा अलर्ट

यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब गृह मंत्री अमित शाह 7-8 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आने वाले हैं. वहीं, कठुआ जिले में पिछले 11 दिनों से आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है. अब तक दो आतंकियों को मार गिराया गया है, जबकि तीन की तलाश जारी है. दरअसल, 27 मार्च को आतंकियों ने पहाड़ी इलाके से फायरिंग कर चार पुलिसकर्मियों की जान ले ली थी. पांच आतंकियों का यह समूह कथित रूप से पिछले हफ्ते अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर कठुआ जिले में घुसा था.

23 मार्च को सुरक्षा बलों ने सबसे पहले इनसे सांनियाल गांव के जंगलों में मुठभेड़ की थी, लेकिन वे भागने में सफल रहे. भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियां लगातार एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. ताकि किसी भी प्रकार की नापाक हरकत को रोका जा सके.

एजेंसी इनपुट के साथ...