दुनिया जानती है कि पाकिस्तान भारत को फूटी आंख भी पसंद नहीं करता है. पाकिस्तान भारत को सबसे बड़ा शत्रु मानता है. लेकीन भारत ने हमेशा से पाक के साथ रिश्तों को मजबूत करने पर जोर दिया. लेकिन उसके बाद भी पाकिस्तान नहीं सुधरा है. पाकिस्तान की सरकार न कुछ कर के भारत को परेशान करना चाहती है. इसी कड़ी में एक बार पाक ने अपनी नापाक चाल दिया है. दरअसल इमरान खान की सरकार ने 4 अगस्त को पाकिस्तान (Pakistan) का एक नया मानचित्र (New Map) जारी किया है. पाक ने एक नया मैप जारी किया है जिसमें जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पश्चिमी गुजरात का हिस्सा शामिल है. वहीं पाकिस्तान को जवाब देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद के दम पर जमीन हथियाना चाहता है.
बता दें कि पाकिस्तान का एक तथाकथित राजनीतिक मानचित्र को प्रधानमंत्री इमरान खान ने जारी किया है. जिसमें भारत के राज्य गुजरात और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख बताया है. इस दौरान इमरान खान ने संघीय कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, था कि यह पाकिस्तान के इतिहास में सबसे ऐतिहासिक दिन है.
ANI का ट्वीट:-
This type of absurd claims shows that Pakistan wants to take control of more areas by using cross border terrorism: MEA Spokesperson Anurag Srivastava on Pakistan's new map that includes Jammu and Kashmir, Ladakh and parts of western Gujarat pic.twitter.com/K9HGgDXBct
— ANI (@ANI) August 6, 2020
इमरान खान ने कहा था कि पाकिस्तान ने एक राजनीतिक मानचित्र पेश किया है, जो पूरे कश्मीर क्षेत्र को दर्शाता है, जिसमें भारत की ओर से अवैध रूप से अधिकृत जम्मू एवं कश्मीर शामिल है. वहीं भारत पाकिस्तान के नए मानचित्र को उतनी तवज्जो नहीं दे रही है. पाकिस्तान से पहले नेपाल ने भी नया मानचित्र पेश किया था.