जम्मू-कश्मीर: राजौरी में LoC पर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग, सेना का 1 जवान शहीद
भारतीय सेना (Photo Credit-ANI)

जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राजौरी जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल पर अग्रिम चौकियों पर पाकिस्तानी सैनिकों की फायरिंग और मोर्टार से गोलाबारी में सेना का एक जवान सोमवार को शहीद हो गया. पिछले तीन दिनों में पाकिस्तानी की ओर से जम्मू क्षेत्र में लाइन ऑफ कंट्रोल पर दूसरी बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तानी फायरिंग में अग्रिम चौकी पर तैनात एक सैनिक गंभीर रूप से जख्मी हो गया और उसे तत्काल सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

इससे पहले, एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया था कि पाकिस्तानी सैनिकों ने तड़के सेक्टर को निशाना बनाया था जिसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की. अधिकारियों ने बताया कि सीमा पार से गोलीबारी सुबह करीब साढ़े छह बजे शुरू हुई और रूक-रूक कर कई घंटे तक चलती रही जिस वजह से सरहद के आसपास की बस्तियों में रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई. उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए जरूरी एहतियाती उपाय करने की सलाह दी गई है. यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: सत्यपाल मलिक ने आतंकवादियों को दी चेतावनी, कहा- बेगुनाहों की हत्या की बजाय कश्मीर लूटने वालों के खिलाफ हो जाओ खड़े

गौरतलब है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को राज्य के विभिन्न इलाकों के दौरे पर थे. उस दौरान पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर को निशाना बनाया था. इस गोलीबारी में बलनोई गांव में एक आम नागरिक को गोली लग गई थी.

भाषा इनपुट