भारतीय वायुसेना के बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान लगातार उसे छिपाने और झूठ बोलने का काम कर रहा है. पाकिस्तान पर यह हमला इतना भारी पड़ा है कि न तो अपना दर्द बयां कर पा रहा है और नहीं उसे कबूल कर पा रहा है. इसी कड़ी में पाकिस्तान ने एक बार फिर से नया दांव खेला है. पाकिस्तान की सेना ने सोमवार को एक बार फिर दावा किया कि भारत द्वारा किए गए बालाकोट एयर स्ट्राइक में कोई क्षति नहीं हुई और जोर देकर कहा कि अगर भारतीय पत्रकार सच देखना चाहते हैं तो उन्हें वहां ले जाया जाएगा.
पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने रावलपिंडी में मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भारत लगातार झूठ बोल रहा है और पाकिस्तान उन झूठ पर प्रतिक्रिया नहीं देता. इससे पहले पाकिस्तान की सेना पहले अपने गोदी मीडिया और फिर हमले के 43 दिन बाद कुछ चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय मीडिया को लेकर गई थी, 43 दिन तक उन जगहों पर किसी को भी जाने की इजाजत नहीं दी थी.
गौरतलब हो कि 27 फरवरी को हवा में आमना-सामना के बाद भारत ने कहा था कि उसके एक मिग-21 लड़ाकू विमान ने गिरने से पहले पाकिस्तानी एफ-16 को गिरा दिया था. हालांकि, पाकिस्तान ने भारतीय वायु सेना के दावे को खारिज करते हुए कहा कि उसे किसी भी विमान का नुकसान नहीं हुआ. पाकिस्तान ने हवा में आमना-सामना के दौरान भारतीय वायु सेना के एक और विमान को गिराने का दावा किया था लेकिन भारत ने इसे खारिज कर दिया था.