Pakistan Flag: गणतंत्र दिवस पर शख्स ने अपने घर पर फहराया पाकिस्तानी झंडा, देशद्रोह के तहत होगी कार्रवाई

जांच के दौरान परिवार की सदस्य रेहाना परवीन ने पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति सुबह उनके घर में आया और छत पर चला गया. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनके घर पर किसने पाकिस्तानी झंडा फहराया था.

Flag of Pakistan (Photo Credit : pixabay )

पटना:  भारत (India) जहां गुरुवार को अपना 74वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मना रहा था, वहीं बिहार (Bihar) के पूर्णिया जिले में एक घर में पाकिस्तानी झंडा (Pakistan Flag) फहराया हुआ मिला. मधुबनी (Madhubani) टॉप थाना क्षेत्र के सिपाही टोला गांव में हुई इस घटना की जानकारी जिला प्रशासन को हुई तो अधिकारी गांव पहुंचे. पाकिस्तानी झंडे को मोहम्मद मुबारकुद्दीन (Mohammad Mubarakuddin) के स्वामित्व वाले घर पर फहराया गया था और यह स्थानीय मस्जिद (Mosque) के निकट स्थित है.

जांच के दौरान परिवार की सदस्य रेहाना परवीन ने पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति सुबह उनके घर में आया और छत पर चला गया. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनके घर पर किसने पाकिस्तानी झंडा फहराया था. Beating Retreat: अटारी-वाघा बॉर्डर पर 'बीटिंग रिट्रीट' समारोह का समापन, VIDEO देख गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना

मधुबनी के थाना प्रभारी पवन कुमार चौधरी ने कहा, हमने तुरंत पाकिस्तानी झंडे को हटा दिया है और जांच जारी है. इस तरह का कृत्य देशद्रोह माना जाता है और आरोपियों पर मामला दर्ज किया जाएगा.

Share Now

\