Beating Retreat Video: गणतंत्र दिवस 2023 पर पंजाब के अमृतसर में अटारी-वाघा सीमा पर बीटिंग रिट्रीट समारोह का समापन हुआ. 74वें गणतंत्र दिवस (74th Republic Day) की पूर्व संध्या पर बुधवार को पंजाब में अटारी-वाघा सीमा पर बीटिंग रिट्रीट समारोह (Beating Retreat) का आयोजन किया गया.
इस दौरान सीमा पर मौजूद हजारों लोगों और जवानों ने जबरदस्त देशभक्ति का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में भारतीय जवानों का शौर्य देखने को मिला. बीटिंग रिट्रीट समारोह के दौरान पूरा माहौल भारत माता की जय, वंदे मारतम् और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा.
#WATCH | The beating retreat ceremony concludes at the Attari-Wagah border in Punjab's Amritsar on Republic Day 2023 pic.twitter.com/MaPlxbb1L5
— ANI (@ANI) January 26, 2023
रिट्रीट समारोह में बीएसएफ के जवानों के साथ उनके समकक्ष पाकिस्तानी रेंजर्स इस समारोह में हिस्सा लेते हैं. अटारी स्टेडियम में प्रतिदिन लगभग 25,000 लोग बैठ सकते हैं, जबकि स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस तथा सप्ताहांत में लोगों की संख्या 40,000 तक पहुंच जाती है.
#WATCH पंजाब: गणतंत्र दिवस से पहले अटारी-वाघा सीमा पर बीटिंग रिट्रीट समारोह का आयोजन हुआ। pic.twitter.com/5kmO8cM028
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2023
भारत और पाकिस्तान परंपरागत तौर पर 1959 के बाद से अटारी-वाघा सीमा पर रिट्रीट समारोह आयोजित कर रहे हैं और इस कार्यक्रम में भारी संख्या में दोनों देशों के लोग शामिल होते हैं. अटारी-वाघा सीमा पर होने वाले इस समारोह के लिए दोनों देशों की सरकारों ने सहमति जाहिर की थी. अटारी-वाघा बॉर्डर पर दोनों देशों की सीमा पर गश्त करने वाले जवान अपने-अपने राष्ट्रीय ध्वज सुबह फहराते हैं और शाम को सूरज ढलने से पहले दोनों देशों के दर्शकों के साथ इस समारोह में झंडे को उतारा जाता है.