शर्मनाक! लाहौर में कराई इमरजेंसी लैंडिंग, लेकीन भारतीय होने के कारण पाकिस्तान ने इलाज से किया इनकार

भले ही भारत पाकिस्तानी नागरिकों को अपने यहां इलाज कराने के लिए बुला बुला कर वीजा के साथ साथ बेहतर इलाज करवाने के लिए हरसंभव मदद दे रहा हो लेकिन पाकिस्तान आज भी अपनी शर्मनाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Image: Twitter, @goairlinesindia)

नई दिल्ली: भले ही भारत पाकिस्तानी नागरिकों को अपने यहां इलाज कराने के लिए बुला बुला कर वीजा के साथ साथ बेहतर इलाज करवाने के लिए हरसंभव मदद दे रहा हो लेकिन पाकिस्तान आज भी अपनी शर्मनाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. ऐसा ही कुछ प्लेन में बीमार हुए एक भारतीय यात्री के साथ हुआ है. 33 वर्षीय विपिन कुमार प्लेन में बीमार हो गया लेकिन भारतीय होने के नाते पाकिस्तान ने उनका इलाज करने से इनकार कर दिया.

जानकारी के मुताबिक एक बीमा कंपनी ने 10 अगस्त को अपने कुछ कर्मचारियों को 3 दिन के विदेश टूर पर तुर्की भेजा था. लेकिन यात्रा के दौरान सेल्स मैनेजर विपिन की तबियत प्लेन में ही बिगड़ गई और वह बेहोश हो गया. जिसके बाद आनन फानन में विमान की लाहौर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. लेकिन आगे फिर जो भी हुआ वह इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला है.

रात डेढ़ बजे जब तुर्किश एयरलाइंस का विमान लाहौर एयरपोर्ट पर उतरा तो कुछ पाकिस्तानी डॉक्टर विपिन का इलाज करने के लिए पहुंचे और उसे तुरंत अस्पताल में एडमिट करने के लिए कहा. लेकिन पाकिस्तानी अथोरिटी ने विपिन को अपने अस्पताल में भर्ती करने से इनकार कर दिया.

विमान के पायलट ने इसकी वजह भी बताई. पायलट ने लगभग 40 मिनट बाद घोषणा की कि भारत से खराब रिश्तों के कारण पाकिस्तान सरकार और इमीग्रेशन विभाग ने मरीज को उपचार देने से इनकार कर दिया है. यह सब करने में लगभग तीन घंटे बीत गए. वहीं विपिन की हालत खराब होते जा रही थी.

जिसके बाद पायलट ने विमान को वापस दिल्ली लाने का फैसला किया. दिल्ली पहुचते ही विपिन को गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है. हालांकि दोनों ही देशों ने इसपर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. यह घटना विमान में मौजूद एक शख्स ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया है.

Share Now

\