पाकिस्तान ने सीमा पर फिर की नापाक हरकत, गोलीबारी में एक भारतीय जवान शहीद- सेना दे रही है मुंहतोड़ जवाब
इंडियन आर्मी (Photo Credits: PTI)

श्रीनगर: पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक हरकतों से बाज नही आ रहा है. ताजा घटनाक्रम में जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के सुंदरबनी सेक्टर (Sunderbani Sector) में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास एक संदिग्ध गतिविधि देखी गई है. जिसके बाद हुई गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है. फिलहाल पाकिस्तान प्रायोजित इस घटना से सीमा पर तनाव का माहौल है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक सुंदरबनी सेक्टर में एलओसी के पास गोलबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया है. दरअसल भारतीय जवानों ने सुंदरबनी सेक्टर में एलओसी के समीप संदिग्ध गतिविधि के बाद चेतावनी दी. जिसके बाद पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलीबारी शुरू की गई. वहीं इस दौरान धमाके की भी सूचना है. सेना ने बयान जारी कर बताया कि अभी ऑपरेशन जारी है और दोनों तरफ से भारी फायरिंग हो रही है. केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, जम्मू-कश्मीर में तैनात सुरक्षाबलों को असम और त्रिपुरा भेजा

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान घुसपैठ कराने के लिए सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करता है. हालांकि मुस्तैद भारतीय जवान घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते रहते है. अधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 (Article 370) हटने के बाद से अब तक घुसपैठ के 84 प्रयास हुए हैं. जबकि पाकिस्तान स्थित आतंकी समूहों ने केवल साल 2018 में 328 बार घुसपैठ की कोशिश की थी.

वर्ष 1990 से लेकर एक दिसंबर 2019 तक सुरक्षा बलों ने आतंकवादी हिंसा की घटनाओं में संलिप्त 22,527 आतंकवादियों को मार गिराया है. सुरक्षा बलों की प्रभावी निगरानी के कारण वर्ष 2005 से लेकर 31 अक्टूबर, 2019 तक सीमापार से घुसपैठ के प्रयासों के दौरान 1011 आतंकी मारे गए, वहीं 42 आतंकी गिरफ्तार किए गए, जबकि 2253 आतंकवादी खदेड़े गए.