श्रीनगर: अपने पाले आतंकियों के खात्मे से पाकिस्तान (Pakistan) खूब बौखलाया हुआ है. इस वजह से अपनी नापाक हरकतों की वजह से सुर्खियों में रहने वाला पाकिस्तान सीमा पर लगातार फायरिंग (Ceasefire Violation) कर रहा है. सीमा पर सोमवार के बाद आज भी पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन करते हुए देर रात से गोलीबारी कर रहा है.
पाकिस्तान सोमवार रात से अकारण ही भारतीय चौकियों पर गोलीबारी कर रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में गोलीबारी अभी भी चल रही है. भारतीय सेना गोलीबारी का करारा जवाब दे रही है. फिलहाल किसी के हताहत होने या कोई नुकसान होने की सूचना नहीं मिल सकी है.
#UPDATE Ceasefire violation by Pakistan in Akhnoor sector continued throughout the night till early morning today. #JammuAndKashmir https://t.co/1vbubCFXNL
— ANI (@ANI) March 19, 2019
गौरतलब हो कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया था. अधिकारियों के मुताबिक सोमवार को सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन के दौरान जवान को गोली लगी थी. पाकिस्तान ने कल सुबह लगभग 5.30 बजे बिना किसी उकसावे के गोलीबारी शुरू की थी. इसमें चार अन्य घायल भी हुए थे.
पुलवामा आतंकी हमले में 40 जवानों के शहीद होने के बाद भारत द्वारा 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट स्थित आंतकी संगठन जैश-ए- मोहम्मद के आतंकी कैंपों पर किये गए हवाई हमले के बाद से दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव बढ़ा है. खबरों की माने तो सिर्फ मार्च महीने में ही पाकिस्तान की ओर से राजौरी में आठ बार से ज्यादा सीजफायर का उल्लंघन किया गया है.