Jammu and Kashmir: एलओसी पर पाकिस्तान ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन, सेना का एक जवान शहीद
जवान (Photo Credits: Twitter)

जम्मू, 4 फरवरी : जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राजौरी जिले के पास स्थित नियंत्रण रेखा (LoC) पर बुधवार को पाकिस्तान की ओर से किए गए संघर्षविराम में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है. रक्षा सूत्रों ने कहा है कि पाकिस्तान (Pakistan) ने बुधवार को राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में एलओसी पर बिना किसी उकसावे के ही मोर्टार से गोलीबारी शुरू कर दी.

सूत्र ने कहा, "इस गोलीबारी में भारतीय सेना केजवान सिपाही लक्ष्मण गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में चलकर उनकी मौत हो गई." यह भी पढ़ें : संसदीय समिति ने राष्ट्रीय डीएनए डेटाबेस बनाने पर चिंता व्यक्त की

पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर के नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम का उल्लंघन निरंतर होता आ रहा है, जिससे सीमा पर स्थित गांवों में रहने वाले हजारों की तादात में लोगों की जिंदगी काफी बुरी तरीके से प्रभावित हुई है. संघर्षविराम उल्लंघनों में इनके घरों, पशुओं, खेतों व मैदानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है.