भारत के दौरे पर दक्षिण कोरिया के प्रेसिडेंट मून जे-इन, कई अहम समझौते पर करार की उम्मीद
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ( फाइल फोटो )

कोरिया: दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन रविवार से भारत के दौरे पर आ रहे हैं. वे 11 जुलाई तक भारत दौरे पर रहेंगे. अपने दौरे के दौरान वह शीर्ष भारतीय नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर साझा हितों से जुड़े विषयों पर चर्चा करेंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने मीडिया को बताया कि मून 8 से 11 जुलाई तक भारत की राजकीय यात्रा पर रहेंगे. उनके साथ मंत्रिमंडल के सदस्य और वहां के कारोबारियों भी साथ रहेंगे.

मून जे-इन रविवार शाम को राजधानी दिल्ली पहुंचेंगे. इसके बाद नौ जुलाई को उनका उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ मुलाकात का कार्यक्रम है. इसी दिन मून भारत-कोरिया कारोबारी मंच के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वे महात्मा गांधी की समाधि राजघाट जाएंगे.

दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन का 10 जुलाई को पारंपरिक तरीके से स्वागत किया जाएगा, जिसके बाद हैदराबाद हाउस में उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक होगी. इस दौरान कुछ समझौते पर भी हस्ताक्षर किये जाने की उम्मीद जताई जा रही है. शाम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उनके सम्मान में डिनर देंगे. गौरतलब है कि मून की यह पहली भारत यात्रा होगी. दक्षिण कोरिया ने वर्ष 1973 में भारत के साथ औपचारिक संबंध स्थापित किए थे.