Opposition Meeting: पीएम मोदी के डर से एक हो रहा है विपक्ष? तेजस्वी यादव ने दिया ये जवाब
बैठक का लक्ष्य अगले साल होने वाले आम चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी को कैसे हराना है, इस पर चर्चा करना है. इस बैठक को लेकर बीजेपी का कहना है कि पीएम मोदी के डर से विपक्ष एक हो गया है. बीजेपी के इस बयान पर अब बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जवाब दिया है.
पटना: मिशन 2024 को लेकर विपक्ष अपनी रणनीति तैयार करने में जुट चुका है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 जून, यानि शुक्रवार को विपक्षी दलों की बैठक की मेजबानी करेंगे. पटना में आयोजित विपक्ष की अहम बैठक में 20 से अधिक विपक्षी दलों के शामिल होने की संभावना है. बैठक का लक्ष्य अगले साल होने वाले आम चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी को कैसे हराना है, इस पर चर्चा करना है. इस बैठक को लेकर बीजेपी का कहना है कि पीएम मोदी के डर से विपक्ष एक हो गया है. बीजेपी के इस बयान पर अब बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जवाब दिया है. प्रशांत किशोर का दावा, तय समय से पहले हो सकते हैं लोकसभा चुनाव, नीतीश फिर मारेंगे 'पलटी'
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा, हम सभी समानविचारधारा वाले हैं इसलिए एकसाथ हुए हैं. उन्होंने कहा, 'कोई डर नहीं है. किस बात का डर? अलग-अलग क्यों लड़ना जब हमारे मुद्दे एक हैं. हम सब समान विचारधारा वाली पार्टियां हैं. हम अपने वोट का बिखराव क्यों करें.'
हमारा मकसद सामान- तेजस्वी यादव
पटना में होने वाली विपक्ष की बैठक पर तेजस्वी यादव ने कहा, 'कोई मोदी पर बात नहीं कर रहा, मुद्दे की बात होगी...प्रशासनिक, समाजिक और राजनीतिक मामलों में विपक्ष में कई नेता हैं जो PM मोदी से ज्यादा अनुभवी हैं. विपक्ष में कोई ऐसा नेता नहीं है जो मीडिया द्वारा निर्मित हो, विपक्ष में ऐसे नेता हैं जो जनता के बीच जाते हैं.'
आरजेडी नेता ने आगे कहा, "यह एक महान कदम है, जब से नीतीश कुमार और मैं एक साथ आए हैं, हमने यथासंभव अधिक से अधिक विपक्षी दलों को एक साथ लाने की कोशिश की है...इस तथ्य से कोई इनकार नहीं कर सकता कि विपक्ष में बहुत सारे नेता हैं जो पीएम मोदी से कहीं अधिक अनुभवी हैं. बैठक में हर कोई अपनी राय रखेगा."