इंदिरा गांधी की जयंती पर राहुल गांधी के साथ यात्रा में सिर्फ महिलाएं चलेंगी
राहुल गांधी (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली, 17 नवंबर: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अब तक तमिलनाडु से लेकर महाराष्ट्र तक का पैदल सफर तय कर चुके हैं. इस दौरान कई अनोखे नजारे देखने को मिलते रहे हैं. अब 19 नवंबर को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की जयंती पर राहुल की यात्रा में सिर्फ महिलाएं ही चलेंगी. पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने गुरुवार को यह जानकारी दी. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इस समय महाराष्ट्र से गुजर रही है. अकोला में पार्टी के संचार और प्रचार विभाग के प्रभारी कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि 19 नवंबर को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 105वीं जयंती के अवसर पर केवल महिलाएं राहुल गांधी के साथ यात्रा में चलेंगी. यह पहल महिला शक्ति को दर्शाने के लिए की जा रही है. यह भी पढ़ें: BJP विपक्ष को खत्म करने के लिए कर रही धन-बल का प्रयोग: राहुल गांधी

जयराम रमेश ने बताया कि 19 नवंबर को यात्रा के दोनों सत्रों में कांग्रेस और उससे जुड़ी शाखाओं की महिला कार्यकर्ता शामिल होंगी. महाराष्ट्र और देश के अन्य हिस्सों से भी पार्टी की महिला जनप्रतिनिधि यात्रा में शामिल होंगी.

गौरतलब है कि भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों महाराष्ट्र से गुजर रही है. नांदेड़ के बाद यह यात्रा अब तक हिंगोली और वाशिम जिलों को कवर कर चुकी है और अब अकोला और बुलढाणा जिलों से गुजरेगी. 20 नवंबर को यह यात्रा मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी.