UP Assembly Election 2022: अखिलेश यादव एंड कम्पनी के भाग्य में केवल मुंगेरीलाल के हसीन सपने: केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा की सरकार में गुंडों, अपराधियों, दंगाइयों से पुलिस के जवान डरते थे. कहा कि अखिलेश यादव एंड कम्पनी के भाग्य में केवल मुंगेरीलाल के हसीन सपने हैं.

UP Assembly Election 2022: अखिलेश यादव एंड कम्पनी के भाग्य में केवल मुंगेरीलाल के हसीन सपने: केशव प्रसाद मौर्य
डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य और अखिलेश यादव (Photo Credit : PTI)

आगरा, 29 जनवरी : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा की सरकार में गुंडों, अपराधियों, दंगाइयों से पुलिस के जवान डरते थे. कहा कि अखिलेश यादव एंड कम्पनी के भाग्य में केवल मुंगेरीलाल के हसीन सपने हैं. आगरा की छावनी विधानसभा में आज यूपी के उपमुख्यमंत्री मौर्य ने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता ने 2017 के चुनाव में भाजपा को आशीर्वाद दिया था और आगरा की सभी नौ सीटों पर कमल का फूल खिलाया था. वह एक बार फिर सभी सीटों पर कमल खिलाएगी.

मौर्य ने कहा कि सपा शासन में राज्य केवल दंगों के कारण जाना जाता था. सपा के कार्यकाल में 700 दंगे हुए थे, जबकि भाजपा की पांच साल की सरकार में यूपी में एक भी दंगा हुआ. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने अपनी प्राथमिकता में सबसे ऊपर कानून व्यवस्था को रखा ताकि 24 करोड़ लोगों को सुरक्षा का माहौल दिया जा सके. इसका असर यह है के आज अगर सबसे ज्यादा कोई भयभीत है तो अपराधी, भ्रष्टाचारी और दंगाई हैं. अगर कोई निर्भीक है तो वह आगरा समेत समूचा उत्तर प्रदेश. यह भी पढ़ें : बड़ी खबर: गांधीधाम पुरी एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, महाराष्ट्र के नंदुरबार स्टेशन के पास हुआ हादसा

कहा कि सपना देखना अच्छी बात है, लेकिन सपना मुंगेरीलाल सरीखा नहीं होना चाहिए जिसे अखिलेश यादव और उनकी कंपनी देख रही है. उनको लगता है कि सत्ता में उनकी वापसी होगी. सपा का आगरा में खाता नहीं खुलेगा. उत्तर प्रदेश दूर की बात है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने कैराना से लोगों को पलायन करने के लिए मजबूर किया था, उनको सपा गठबंधन ने अपना प्रत्याशी बना दिया है. अपनी पार्टी और सरकार का पक्ष लेते हुए मौर्य ने कहा कि भाजपा सुशासन और विकास करने वाली पार्टी है. दंगा मुक्त प्रदेश की गारंटी देने वाली पार्टी है.


संबंधित खबरें

International Cricket Match And WPL 2025 Schedule For Today: आज दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 15 मार्च के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

Axar Patel IPL Stats: आईपीएल में कुछ ऐसा रहा हैं अक्षर पटेल का प्रदर्शन, स्टार आलराउंडर के आकंड़ों पर एक नजर

DC vs MI, WPL 2025 Final: क्या मुंबई इंडियंस को हराकर खिताब अपने नाम कर पाएगी दिल्ली कैपिटल्स? फाइनल मुकाबले में कुछ ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन

IPL 2025 All 10 Teams Captains List: ऋषभ पंत से लेकर श्रेयस अय्यर तक देखें सभी आईपीएल टीमों के कप्तानों की लिस्ट, महज एक विदेशी खिलाड़ी को मिली कमान

\