Congress Workers Fight Video: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के सहसों लाला बाजार में कांग्रेस पार्टी की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिस आयोजन में पार्टी कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. देखते ही देखते दो पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान पार्टीके कई बड़े नेता भी वहां मौजूद था. उनकी मौजूदगी में पार्टी के कार्यकर्त्ता आपस में लड़ते रहे. हालांकि हाथापाई के बीच वरिष्ठ नेताओं के हस्तक्षेप के बीच तरह से मामला शांत कराया. जिसके बाद पार्टी के बड़े नेता रहत की सांस ली.
मामले को लेकर पार्टी की बदनामी ना हो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मामले में सफाई कुछ तरह दी है. उन्होंने कहा कि अति उत्साह में कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. पार्टी के भीतर कोई विवाद नहीं है. बल्कि पार्टी के कार्यकर्त्ता काफी जोश में हैं.
फूलपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़े:
फूलपुर में उपचुनाव को लेकर आयोजित हुआ था कायर्क्रम:
दरअसल उत्तर प्रदेश में होने वाले उप चुनाव में फूलपुर की सीट पर भी उपचुनाव होने वाला है. जिस चुनाव से पहले आयोजित संविधान सम्मान सममेलन में रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे तथा प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी पहुंचे थे. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्त्ता किसी बात को लेकर पास में भीड़ गए.
बीजेपी नेता प्रवीण पटेल के MP चुनाव जीतने के बाद खली हुई है यह सीट:
फूलपुर विधानसीट से 2022 में हुए चुनाव में बीजेपी के प्रवीण पटेल की जीत हुई. लेकिन 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में फूलपुर संसदीय सीट से बीजेपी ने प्रवीण पटेल को उम्मीदवार बनाया और वे चुनाव जीतने में कामयाब रहे. ऐसे में फूलपुर विधानसभा सीट खाली हो गई. अब यहां उपचुनाव होना है. हालांकि इंडिया गठबंधन से समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार मैदान में उतरेगा या कांग्रेस का, अभी इसकी घोषणा नहीं हुई है.