पुलवामा हमले की पहली बरसी: शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध कर रहे शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को यहां प्रदर्शनस्थल पर, पिछले साल जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पिछले साल 14 फरवरी को पुलवामा में जैश-ए-मुहम्मद (जैश) के आत्मघाती हमलावर ने सीआरपीएफ केकाफिले पर हमला किया था. इस आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे.

शाहीन बाग प्रदर्शन (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली. नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) का विरोध कर रहे शाहीन बाग (Shaheen Bagh) के प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को यहां प्रदर्शनस्थल पर, पिछले साल जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा (Pulwama Terror Attack) में आत्मघाती हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता कानून और एनआरसी (National Register for Citizens) के खिलाफ पिछले 15 दिसंबर से विरोध प्रदर्शन जारी है. इसके साथ ही शाहीन बाग को लेकर जमकर राजनीति विधानसभा चुनाव में हुई है. पिछले साल 14 फरवरी को पुलवामा में जैश-ए-मुहम्मद (जैश) के आत्मघाती हमलावर ने सीआरपीएफ केकाफिले पर हमला किया था. इस आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे.

सीएए और एनआरसी के विरोध का केंद्र बन चुके शाहीन बाग में एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "हमने हमले की बरसी पर गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात जवानों को याद किया और शहीदों के लिए कैंडल मार्च निकाला."प्रदर्शनकारी ने आगे कहा, "आज के दिन यहां कोई भाषण नहीं होगा, सिर्फ देश के जवानों को याद किया जाएगा. शहीदों की याद में शुक्रवार शाम देशभक्ति के गीत गाए जाएंगे और जवानों की याद में प्रस्तुतियां भी होंगी." यह भी पढ़े-पुलवामा पर राहुल गांधी के ट्वीट से भड़की बीजेपी, संबित पात्रा समेत कई नेताओं ने किया पलटवार, कहा-शर्म करो

प्रदर्शनकारियों ने कहा, "शहीदों के परिजन यहां आएं, इसके लिए हम उनसे संपर्क कर रहे हैं। फिलहाल उनके यहां आने को लेकर कुछ तय नहीं हो पाया है।"खबरों के अनुसार, फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप शुक्रवार शाम लगभग पांच बजे शाहीन बाग पहुंच सकते हैं.

(IANS इनपुट के साथ) 

Share Now

\