पुलवामा पर राहुल गांधी के ट्वीट से भड़की बीजेपी, संबित पात्रा समेत कई नेताओं ने किया पलटवार, कहा-शर्म करो
बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी पर कसा तंज ( फोटो क्रेडिट- PTI)

Pulwama terror attack first anniversary:- जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama attack) में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों का आज बलिदान दिवस है. जहां पूरा देश नम आंखो से वीरो की शाहदत को याद कर रहा है. वहीं देश की राजनीति पुलवामा हमले को लेकर फिर से गरमा-गई है. दरअसल पुलवामा हमले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर CRPF के जवानों को श्रद्धांजलि दी और तीन सवाल किए. राहुल गांधी ने पूछा की हमले से किसको फायदा हुआ? हमले की जांच में क्या निकला?, सरकार में किसकी जबाबदेही तय हुई?. राहुल गांधी के इस ट्वीट के बाद बीजेपी आक्रामक हो गई और उनके कई नेताओं ने ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया.

बीजेपी नेता कपिल शर्मा (Kapil Mishra) ने राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि, शर्म करो राहुल गांधी. पूछते हो पुलवामा हमले से किसका फायदा हुआ?, अगर देश ने पूछ लिया कि इंदिरा राजीव की हत्या से किसका फायदा हुआ , फिर क्या बोलोगे. इतनी घटिया राजनीति मत करो. शर्म करो. वहीं बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कहा कि पुलवामा हमला नृशंस था और यह टिप्पणी नृशंस है. श्रीमान गांधी क्या आप लाभ से परे सोच सकते हैं? गांधी परिवार फायदा के अलावा तो सोच ही नहीं सकता. केवल भौतिक रूप से भ्रष्ट नहीं हैं..उनकी आत्माएं भी भ्रष्ट हैं.

कपिल मिश्रा ने ट्वीट कहा:- 

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा:- 

वहीं बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा (GVL Narasimha Rao) ने राहुल के सवालों पर बीजेपी ने पलटवार कर कहा, जब पूरा देश पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देकर याद कर रहा है. वहीं लश्कर और जैश-ए-मोहम्मद से सहानुभूति के लिए जाने जाने वाले राहुल गांधी ने ना सिर्फ सरकार पर बल्कि सुरक्षा बलों पर भी निशाना साधा. राहुल कभी भी वास्तविक दोषी पाकिस्तान से सवाल नहीं करेंगे. शर्म करो राहुल.

जीवीएल नरसिम्हा ने कहा:- 

राहुल गांधी ने पूछा था यह सवाल:- 

जानें क्या हुआ था उस दिन पुलवाम में ?

ज्ञात हो 14 फरवरी 2019 के दिन ही आतंकियों ने जम्मू से श्रीनगर जा रहे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर हमला किया था. इसमें सीआरपीएफ के 2500 से अधिक कर्मी 78 वाहनों में जा रहे थे. इनमें से अधिकतर अपनी छुट्टियां बिताने के बाद अपनी ड्यूटी पर लौट रहे थे. तभी एक आत्मघाती आतंकवादी ने विस्फोटक से भरी अपनी कार जवानों की बस से भिड़ा दी.

यह हमला जैश ए मोहम्मद के आत्मघाती आतंकी आदिल अहमद डार ने किया था. इसके बाद शहीद जवानों के शहादत का बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को एयर स्ट्राइक कर बालाकोट में जैश के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था.