पाकिस्तान ने उरी में अग्रिम चौकियों पर की गोलीबारी, भारतीय सेना का जवान शहीद
इंडियन आर्मी (Photo Credits: Wikimedia Commons)

श्रीनगर: पाकिस्तान (Pakistan) ने अपने नापाक मंसूबों के तहत बुधवार को सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन (Ceasefire Violation) किया. जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर (Uri Sector) में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर की गई गोलीबारी में एक भारतीय जवान शहीद हो गया. हालांकि भारत की ओर से भी मुंहतोड़ जवाब दिया गया.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी सेना ने आज उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. इस दौरान गोलीबारी की चपेट में आने से एक जवान की मौत हो गई. सीमा की सुरक्षा में तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जवानों ने भी सीजफायर का उल्लंघन का माकूल जवाब दिया. जम्मू-कश्मीर पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, अर्धसैनिक बलों की 72 टुकड़ियों को बुलाया वापस

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अग्रिम क्षेत्रों में मंगलवार रातभर गोलाबारी की मोर्टार दागे. सेना के अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार रात पाकिस्तान की ओर से हीरानगर सेक्टर के चंदवा क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे क्षेत्रों में गोलीबारी और गोले दागे गए. दोनों ओर से रातभर गोलाबारी होती रही.

दरअसल पाकिस्तानी सेना जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए अक्सर सीमा पर गोलीबारी करती है. पिछले हफ्ते सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश कर रहे एक घुसपैठिए को बीएसएफ के जवानों ने ढेर कर दिया था. दरअसल बारिश और कम दृश्यता का फायदा उठाकर एक घुसपैठिया भारत की सीमा की तरफ बढ़ रहा था, जिसे सांबा सेक्टर के मंगुचक क्षेत्र में तैनात बीएसएफ के जवानों ने रोकने के लिए गोलियां चलाईं. इसके बाद भी घुसपैठिया आगे बढ़ता रहा, जिसके बाद गोलीबारी के दौरान उसकी मौत हो गई.

(एजेंसी इनपुट के साथ)