Kanpur Encounter Case Update: एक्शन में उत्तर प्रदेश पुलिस, विकास दुबे के 2 करीबी प्रभात मिश्रा और बउआ दुबे को किया ढेर, 2 अन्य साथियों को किया गिरफ्तार
आठ पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की तलाश जारी है. इस बीच पुलिस ने बीते बुधवार को विकास दुबे के तीन और साथियों को गिरफ्तार किया है. आईजी कानपुर रेंज के अनुसार कल गिरफ्तार किए गए तीन लोगों में से एक अपराधी ने हिरासत से भागने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए पैर पर गोली चलाई.
लखनऊ: आठ पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे (Vikas Dubey) की तलाश जारी है. इस बीच पुलिस ने बीते बुधवार को विकास दुबे के तीन और साथियों को गिरफ्तार किया है. आईजी (IG) कानपुर रेंज के अनुसार कल गिरफ्तार किए गए तीन लोगों में से एक अपराधी ने हिरासत से भागने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए पैर पर गोली चलाई. सूचना के अनुसार पुलिस जब उसे कानपुर ला रही थी तब उसने भागने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने उसे गोली मारी. जख्मी अपराधी को अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया जा रहा था, इस दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक अपराधी की पहचान प्रभात मिश्रा (Prabhat Mishra) के रूप में हुई है. इसके अलावा आज सुबह इटावा पुलिस के साथ मुठभेड़ में बउआ दुबे नाम के एक व्यक्ति की मौत हुई है. उसके पास से राइफल और पिस्टल बरामद हुई है. कानपुर पुलिस ने उसकी पहचान बउआ दुबे के रूप में की है. ये कानुपर मुठभेड़ की घटना में विकास दुबे के साथ था और इस पर 50,000 रुपये का इनाम था.
बता दें कि आठ पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने के लिए पुलिस चारो तरफ छानबीन कर रही है लेकिन उसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. इस बीच पुलिस ने विकास दुबे पर रखी गई इनाम राशि को बढाकर 2.5 लाख रुपये कर दिया है. विकास दुबे और उसके साथियों के तलाश में दिन रात पुलिस लगी हुई है. विकास दुबे को पकड़ने के लिए पुलिस ने 60 टीमें तैयार की हैं. इसके अलावा 500 से ज्यादा लोगों के फोन सर्विलांस पर रखे गए हैं, इसके बावजूद वह अबतक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है.
बीते शनिवार को पुलिस ने कल्याणपुर (Kalyanpur) में विकास दुबे के साथी दया शंकर अग्निहोत्री (Daya Shankar Agnihotri) को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने दया शंकर अग्निहोत्री को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया.
वहीं शनिवार को ही उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) शहर स्थित बिकारू (Bikaru) में मुठभेड़ के दौरान मारे गए आठ पुलिस कर्मियों की शहादत का बदला लेने के लिए कानपुर प्रशासन ने विकास दुबे के घर पर बड़ी कारवाई करते हुए उसे ध्वस्त कर दिया. वहीं इस मुठभेड़ में चौबेपुर एसओ विनय तिवारी की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए आईजी रेंज कानपुर ने उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया है.
गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) शहर में बीते शुक्रवार को हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे (Vikas Dubey) को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर अपराधियों ने गोलीबारी कर दी थी. इस घटना में आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए और कई गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.