जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) के हंदवाड़ा (Handwara) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शुकवार से एनकाउंटर जारी है. यह फायरिंग रविवार सुबह भी जारी रही. रविवार को इस मुठभेड़ के दौरान घायल एक सीआरपीएफ (CRPF) जवान शहीद हो गया. सुरक्षाबलों की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बता दें, इस एनकाउंटर में सुरक्षाबल के चार जवान शहीद हो गए थे और दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है. जानकारी के अनुसार आतंकी यहां रिहायशी इलाके में एक घर में छिपे हुए हैं.
सुरक्षाबलों के जवाबी कार्रवाई से आतंकियों को पनाह देने वाले दो घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. फिलहाल सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस बीच मौके पर पैरा कमांडो को भेजा गया है. यह भी पढ़ें- पुलवामा जैसे आत्मघाती हमले की तैयारी में था कुलगाम मुठभेड़ में मारा गया आतंकी, वीडियो के जरिए सामने आए खतरनाक मंसूबे
#UPDATE: One more CRPF personnel has succumbed to injuries sustained yesterday during the encounter in Handwara. #JammuAndKashmir https://t.co/06UiXZhyRT
— ANI (@ANI) March 3, 2019
बता दें कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के बाबागुंड इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था. तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की. दोनों ओर से शनिवार सुबह तक फायरिंग चली. इसके बाद अचानक फायरिंग रूक गई. सुरक्षाबलों ने आतंकियों के छिपे होने वाले घर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया, तभी आतंकी ने फायरिंग शुरू कर दी.