पटना, 11 अप्रैल : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस के राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से जुड़े एक सवाल पर कहा कि जैसा काम कर रहे हैं, उस हिसाब से तो आप देख ही रहे हैं कि वो कहां जा रहे हैं. इस क्रम में नीतीश संसद में पारित क्रिमिनल प्रोसिजियर (आइडेंटिफिकेशन) बिल के पक्ष में दिखे. पटना में सोमवार को 'जनता दरबार में मुख्यमंत्री' कार्यक्रम में आम लोगों की समस्या सुनने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए नीतीश कुमार कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी द्वारा सत्ता में कोई रुचि नहीं होने की बात कहे जाने के सवाल का जवाब देत हुए कहा कि अपनी पार्टी चलाना उनलोगों का काम है.
उन्होंने कहा कि अपनी पार्टी के बारे में कोई क्या सोचता है उसमें हमको क्या हस्तक्षेप करना है. जैसा काम कर रहे हैं उस हिसाब से तो आप देख ही रहे हैं कि वो कहां जा रहे हैं. जिसको जो मन करे सो करे. उस पर मेरी कोई प्रतिक्रिया नहीं है. जातिगत जनगणना के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों की आपस में बातचीत हुई है, सभी लोग व्यस्त थे. संसद में पारित क्रिमिनल प्रोसिजियर (आइडेंटिफिकेशन) बिल के दुरुपयोग होने से संबंधित सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून बनाने का अधिकार केंद्र सरकार और पार्लियामेंट का है. जहां तक इस कानून के दुरुपयोग के प्रश्न की बात है तो उस पर पुलिस और प्रशासन के लोग ध्यान देंगे. यह भी पढ़ें : हीरा कारोबारी नीरव मोदी की कंपनी के प्रमुख अधिकारी परब को मिस्र से भारत लाया गया: अधिकारी
उन्होंने कहा कि अभी कानून में संशोधन की बात आई है तो उसका गाइडलाइन और पूरा निर्देश जारी होगा. आज कल नई टेक्नोलॉजी आ गई है. कोई अपराध करता है तो उसके बारे में पूरी जानकारी रखनी ही चाहिये, उससे यह पता चलेगा कि कोई गड़बड़ी तो नहीं कर रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो नियम उन्होंने बनाये हैं, संशोधन किये हैं तो ये केंद्र सरकार का अधिकार है. ये उन्हीं के दायरे की बात है. ये राज्य की बात नहीं है, जो एक्ट बनेगा वो पूरे देश के लिये है.