
पटना, 22 मार्च : बिहार के पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पुत्री मीसा भारती और सारण से रोहिणी आचार्य के उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि लालू यादव टिकट बेचने के माहिर खिलाड़ी हैं.
पटना में पत्रकारों ने शुक्रवार को सम्राट चौधरी से इस संबंध में सवाल किया तो उन्होंने साफ लहजे में कहा कि लालू जी टिकट बेचने के माहिर खिलाड़ी हैं. उन्होंने तो अब अपनी बेटी तक को भी नहीं छोड़ा. यह भी पढ़ें : Kushinagar Murder: खेत में मिला महिला का अर्धनग्न शव, रेप के बाद हत्या की आशंका
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले अपनी बेटी से किडनी लिया, उसके बाद टिकट दिया, यही है लालू प्रसाद यादव का परिचय. जो व्यक्ति अपनी बेटी तक को नहीं छोड़ता है, उसी का नाम है लng-elections-bjp-said-lalu-is-an-expert-player-in-selling-tickets-2109691.html',900, 600)" title="Share on Whatsapp">