Independence Day 2019: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी पाकिस्तान (Pakistan) अपने नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा. दरअसल, पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (Line of Control) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन (Ceasefire Violation) कर रहा है. इस बीच, न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि पाकिस्तान सेना द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन के बाद भारतीय सेना (Indian Army) की तरफ से की गई जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 3 सैनिक मारे गए हैं. पाकिस्तान ने जम्मू और कश्मीर के पूंछ (Poonch) में केजी सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. इसके अलावा उरी (Uri) और राजौरी में भी पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन किया गया है.
इससे पहले उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने गुरुवार को बताया कि पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान की ओर से घुसपैठियों को यहां भेजने की कोशिश की जा रही है. घुसपैठ की ऐसी कोशिशों को संघर्ष विराम उल्लंघन का समर्थन प्राप्त है. भारतीय सेना पूरी तरह से सतर्क है और हम ऐसे सभी प्रयासों को विफल करने में सक्षम हैं. यह भी पढ़ें- Independence Day 2019: जम्मू और कश्मीर में भी मना आजादी का जश्न, देखें तस्वीरें
Northern Army Commander Lt Gen Ranbir Singh: For the past few days, there have been attempts by Pakistan to push in infiltrators, such infiltration attempts have been supported by ceasefire violations. Indian Army is totally alert & we have been able to foil all such attempts. pic.twitter.com/8Nzs0l4tr0
— ANI (@ANI) August 15, 2019
बता दें कि सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने हाल ही में कहा था कि पाकिस्तान ने पिछले कुछ दिनों से नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर आतंकवादियों की संख्या बढ़ाने और घुसपैठियों को जम्मू-कश्मीर में प्रवेश कराने की कोशिशें तेज कर दी हैं. अधिकारी ने कहा था कि अगर पाकिस्तानी सेना नुकसान पहुंचाने वाले अपने रास्ते पर चलती रही तो भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब देगी और उसे (पाक सेना को) इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ जाएगी.