किसी ने सच ही कहा है, 'जाको राखे साइयां, मार सके न कोय', यानी जिसका रखवाला ऊपर वाला है उसका कोई भी बाल बांका नहीं कर सकता. ऐसा ही एक मामला मेंगलुरु (Mengaluru) में देखा गया. एक 25 साल की महिला और उसके बच्चे पर एक जीप चढ़ गई और दोनों साफ बच गए. दोनों को एक खरोच तक नहीं आई है. घटना को देखकर सब लोग हैरान हैं. लोग इसे चमत्कार से कम नहीं समझ रहे हैं.
जीप ने महिला को बाजार में टक्कर मारी और ये घटना वहां मौजूद सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई. वीडियो में आप साफ-साफ देख सकते हैं कि कितनी रफ्तार से जीप महिला के ऊपर से निकल गई और महिला साफ बच गई. महिला के ऊपर से गुजरने के बाद जीप एक बाइक और गाड़ी से टकरा गई और उनकी धज्जिया उड़ा दी. आइए आपको दिखाते हैं इस घटना का पूरा वीडियो.
यह भी पढ़ें: नाशिक: कार और बस की टक्कर में चार लोगों की मौत, कई घायल
पुलिस का कहना है कि जीप किसी कैटरिंग कंपनी की है. जीप का मालिक उसे चालु हालत में छोड़ गया था. उसी समय एक वेटर ने ड्राइवर की सिट पर बैठकर गाड़ी का एक्सीलेटर दबा दिया जिसके बाद गाड़ी चल पड़ी और हादसा हो गया. घटना के बाद आस पास के लोग जमा हो गए और बच्चे को गोद में उठाया. घटना के बाद वीडियो में एक शख्स वेटर को मारता हुआ भी नजर आया.