Omicron: ओमिक्रॉन को लेकर मुंबई में बढ़ी चिंता, धारा 144 लागू, रैलियों-जुलूस पर पाबंदी

मुंबई में 11-12 दिसंबर (शनिवार और रविवार) के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके अलावा रैली, जुलूस और मोर्चाओं पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. आदेश का पालन ना करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

मुंबई (Mumbai) में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron) के तीन नए मामले सामने आए हैं. नए संक्रमितों की तंजानिया, यूके और दक्षिण अफ्रीका-नैरोबी की ट्रैवल हिस्ट्री है. नए मामलों के साथ ही मुंबई में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या पांच हो गई है. वहीं महाराष्ट्र (Maharashtra) में मरीजों की संख्या 17 हो गई है, जबकि देश में Omicron के अब तक 32 मामले सामने आ चुके हैं. Omicron के खिलाफ कारगर है वैक्सीन बूस्टर डोज, 75 फीसदी तक मिलेगी सुरक्षा, क्या भारत में मिलेगी मंजूरी?

इस बीच महाराष्ट्र सरकार एक्शन में आ गई है. मुंबई में 11-12 दिसंबर (शनिवार और रविवार) के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके अलावा रैली, जुलूस और मोर्चाओं पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. आदेश का पालन ना करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी.

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस उपायुक्त द्वारा जारी आदेश शनिवार और रविवार को 48 घंटों तक लागू रहेगा. उन्होंने कहा, "कोविड-19 के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट से मानव जीवन को होने वाले खतरे के साथ ही अमरावती, मालेगांव और नांदेड़ में हुई हिंसा की पृष्ठभूमि में कानून एवं व्यवस्था बहाल रखने के लिए इसे जारी किया गया है.’’

महाराष्ट्र में शुक्रवार को आए ओमिक्रॉन के 7 मामले

महाराष्ट्र में शुक्रवार को ओमिक्रॉन के 7 मामले सामने आए थे. इनमें से तीन केस मुंबई और 4 केस पुणे जिले की पिंपरी चिंचवड महानगरपालिका में मिले हैं. मुंबई में मिले संक्रमित मरीज तंजानिया, यूके और दक्षिण अफ्रीकी देश से आए हैं. जबकि पिंपरी चिंचवड में मिले चारों केस नाइजीरियन महिला के साथ कॉन्ट्रैक्ट में आए थे.

Share Now

\