Omicron Variant: ओमिक्रॉन से कैसे करें बचाव? एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने दिए दो जरुरी सुझाव
एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया (Photo Credit : ANI)

Corona Omicron Variant, 22 दिसंबर : भारत में अब तक ओमिक्रोन के करीब 200 से ज्यादा मामले आ चुके हैं. केन्द्र सरकार की तरफ से लगातार राज्य सरकारों को आगाह किया जा रहा है. इन सब के बीच एम्स के डायरेक्टर (AIIMS Director) डॉ. रणदीप गुलेरिया (Dr. Randeep Guleria) ने कोरोना (Corona) के नए ओमिक्रोन (Omicron) से बचने के लिए लोगों को दो सुझाव दिए हैं.  Omicron के खतरे के बीच तीसरी लहर की आहट? महाराष्ट्र, यूपी, बिहार समेत इन राज्यों में R वैल्यू ने बढ़ाई टेंशन

AIIMS के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने ओमिक्रॉन को लेकर चेताया है. डॉ. गुलेरिया ने कहा कि अब तक मिले डाटा के अनुसार ओमिक्रॉन में हल्की बीमारी के लक्षण दिख रहे हैं, इसमें गंभीर बीमारी के लक्षण अभी नहीं हैं

रणदीप गुलेरिया के मुताबिक कोरोना का यह वेरियंट ज्यादा ट्रांसमिट हो रहा है, लेकिन कोई भी वेरियंट में दो ही चीजें बहुत जरूरी है. पहला वैक्सीन (COVID-19 vaccine) लगाना और दूसरा है कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर. उन्होंने कहा कि मास्क लगाकर रखें और भीड़ ना इकट्ठे होने दें. ऐसे कोई भी एवेंट्स को न होने दें, जो सुपरस्प्रेडर साबित हो जाएं.

उन्होंने आगे कहा कि भीड़ से यह वायरस ज्यादा फैलता है. इसलिए ऐसी जगह ना जाए जहा ज्यादा  लोग हो और जहां लोग बिना मास्क के घूम रहे हो. रणदीप गुलेरिया का मानना है कि कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर, वैक्सीन, मास्क और बड़े कार्यक्रम को नहीं होने देने से हम बच सकते हैं.

देश में ओमिक्रोन के अब तक 213 मरीज 

देशभर में कोविड के हालात पर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 दिसंबर को समीक्षा बैठक करेंगे. भारत में ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित  मरीजों की संख्या 213 हो गई है, जिसमें दिल्ली और महाराष्ट्र में क्रमशः 57 और 54  मामले दर्ज किए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 213 संक्रमितों में से 90 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है.