Omicron: महाराष्ट्र में बढ़े ओमिक्रॉन के मामले, 8 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या हुई 40

महाराष्ट्र में शुक्रवार को आठ और लोग कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित मिले. नए मामलों के साथ राज्य में ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 40 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में शुक्रवार को आठ और लोग कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट से संक्रमित मिले. नए मामलों के साथ राज्य में ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 40 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.  एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, ''राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान द्वारा आज दी गई रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में आठ और लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए हैं.'' Omicron को लेकर WHO ने फिर दी वार्निंग, कहा- लक्षण हल्के लेकिन तेजी से फैल रहा है यह वेरिएंट.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मिले 8 नए मामलों में से छह रोगी पुणे से हैं जबकि एक रोगी मुंबई और एक कल्याण-डोंबिवली से है. सभी आठ नए रोगी पुरुष हैं और उनकी आयु 29 से 45 साल के बीच है. इनमें से सात रोगियों में लक्षण नहीं दिखे हैं, जबकि एक में हल्के लक्षण दिखे हैं.

प्रारंभिक सूचना के अनुसार, पुणे के चार रोगी हाल में दुबई की यात्रा कर चुके हैं और दो रोगी उनके संपर्क में आए व्यक्ति हैं.

शुक्रवार को राज्य में कोरोना के 902 नए मामले सामने आए. पिछले 24 घंटों में कोरोना से 12 लोगों की जान गई. राजधानी मुंबई में कोरोना के 289 नए केस सामने आए और 1 मरीज की मौत हुई.

ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए मुंबई में धारा 144 लागू कर दी गई है. धारा 144, 31 दिसंबर को आधी रात तक रहेगी. ऐसे में मुंबई में नए साल का जश्न फीका पड़ सकता है. धारा 144 की घोषणा होने के साथ ही मुंबई पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है.

Share Now

\