Omicron का खतरा: दिल्ली में क्रिसमस, नए साल के लिए दिशा-निर्देश, बढ़ाई गई सख्ती

राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन के साथ-साथ कोरोना के मामलों में भी उछाल देखा जा रहा है. इस बीच बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने बुधवार को क्रिसमस और नए साल के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. डीडीएमए ने सभी प्रकार के समारोहों पर कुछ प्रतिबंध लगाए हैं.

दिल्ली | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन (Omicron) के साथ-साथ कोरोना के मामलों में भी उछाल देखा जा रहा है. इस बीच बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने बुधवार को क्रिसमस और नए साल के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. डीडीएमए ने सभी प्रकार के समारोहों पर कुछ प्रतिबंध लगाए हैं.

डीडीएमए ने निर्देश दिए हैं कि सभी डीएम और पुलिस उपायुक्त सुनिश्चित करें कि दिल्ली में क्रिसमस और नए साल के मौके पर उनके क्षेत्र में कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम, जमावड़ा, समारोह ना हो. DDMA ने कहा, दुकानों/कार्यस्थलों पर नो मास्क/नो एंट्री सख्ती से सुनिश्चित की जानी चाहिए.

Share Now

\