ओमान एयर (Oman Air) की मुंबई-मस्कट उड़ान की टेक आफ के तुरंत बाद इंजन फेल होने की वजह से बुधवार शाम को मुंबई हवाईअड्डे (Mumbai Airport) पर सुरक्षित आपातकालीन लैंडिंग कराई गई. इस उड़ान में 200 से ज्यादा लोग सवार थे. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. फ्लाइट डब्ल्यूवाई204 ने शाम करीब 4.15 बजे उड़ान भरी थी. इसकी महज 10 मिनट में आपात लैंडिंग करानी पड़ी. ऐसा विमान के एक इंजन के फेल होने की वजह से किया गया. इसके मद्देनजर छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पूर्ण आपातकाल घोषित किया गया था. विमान को शाम करीब 4.50 बजे एक इंजन के साथ सुरक्षित लैंड करा लिया गया.
#ओमानएयर की #मुंबई-#मस्कट उड़ान की टेक आफ के तुरंत बाद इंजन फेल होने की वजह से जुलाई 3 शाम को मुंबई हवाईअड्डे पर सुरक्षित आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। इस उड़ान में 200 से ज्यादा लोग सवार थे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
Photo: Oman Air pic.twitter.com/udtQ1RXsyv
— IANS Tweets (@ians_india) July 3, 2019
इस विमान में करीब 205 यात्री सवार थे और इस घटना के दौरान किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.