ओला-उबर ड्राइवर्स ने फिर की हड़ताल, मुंबईकरों को हो सकती है परेशानी
ओला-उबर ड्राइवर्स आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर (Photo Credit-IANS)

मुंबई: ओला-उबर का उपयोग करने वालों को लोगों को कैब की हड़ताल के चलते अब परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. रविवार से ओला और उबर के कर्मचारी हड़ताल पर हैं. बता दें कि इस हड़ताल को दिवाली के समय महाराष्ट्र परिवहन मंत्री दिवाकर रावते के अनुरोध पर अनिश्चित समय के लिए रोक दिया गया था, लेकिन मांगे पूरी न होने से नाराज कैब कर्मचारियों ने हड़ताल को ही अंतिम विकल्प समझा.

बता दें कि ओला-उबर ड्राइवर्स ने पहले से ही इस हड़ताल की चेतावनी दी थी. एप बेस्ड कैब सर्विस ओला व उबर के ड्राइवरों ने अपनी मांगों को मनवाने के लिए हड़ताल की धमकी दी थी. ड्राइवर्स ने कहा था कि अगर कंपनियों व सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो वो इस बार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे.

19 नवंबर को रैली की तैयारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई के ओला व उबर ड्राइवर धरना प्रदर्शन की भी तैयारी कर रहे हैं. ड्राइवर की 19 नवंबर को मंत्रालय के सामने धरना प्रदर्शन की तैयारी है. ड्राइवर्स के आधिकारिक संघ के महेश जाधव का कहना है कि हमने पिछले बार इस आश्वसन के साथ हड़ताल खत्म की थी कि हमारी मांगो को पूरा किया जाएगा. लेकिन, अभी तक मांगे पूरी नहीं हुई है.