Offline UPI Payment: बिना इंटरनेट ऐसे करें यूपीआई पेमेंट, जानिए आसान तरीका

Offline UPI Payment: अब बिना इंटरनेट के भी यूपीआई पेमेंट करना संभव है. बस अपने बैंक-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से '*99#' डायल करें और मिनटों में सुरक्षित डिजिटल लेनदेन करें.

UPI Without Internet

Offline UPI Payment: भारत में डिजिटल भुगतान को और सुविधाजनक बनाने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने एक नई सुविधा शुरू की है, जिससे अब लोग बिना इंटरनेट के भी यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) कर सकते हैं. इसके लिए यूज़र को केवल अपने बैंक से जुड़े मोबाइल नंबर से ‘*99#’ डायल करना होता है. यह एक यूएसएसडी (USSD) आधारित सेवा है, जो उन क्षेत्रों में बेहद उपयोगी है जहां नेटवर्क कमजोर होता है या इंटरनेट उपलब्ध नहीं रहता है. इस सर्विस की मदद से यूज़र बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के अपने मोबाइल फोन से ही आसानी से पैसे भेज सकते हैं.

क्या है ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट नंबर?

अब ‘*99#’ डायल करने पर यूज़र अपने बैंक से जुड़े मोबाइल नंबर के माध्यम से बिना इंटरनेट के भी यूपीआई सर्विस का उपयोग कर सकते है. यह सेवा पूरे देश में 83 बैंकों और 4 प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों के सहयोग से उपलब्ध कराई गई है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह 13 भाषाओं जैसे हिंदी, अंग्रेज़ी सहित अन्य भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है, ताकि हर यूज़र अपनी सुविधा के अनुसार इसका उपयोग कर सके.

इस सेवा की शुरुआत एनपीसीआई ने ऑफलाइन यूपीआई ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने और दूरदराज़ के इलाकों में डिजिटल भुगतान को आसान बनाने के उद्देश्य से की है. यूज़र को बस ‘*99#’ डायल करना होता है, जिसके बाद मोबाइल स्क्रीन पर एक इंटरएक्टिव मेन्यू खुलता है. यहां से वह आसानी से पैसे भेज सकता है, बैलेंस चेक कर सकता है या अन्य बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकता है. फिलहाल, इस सेवा के माध्यम से अधिकतम 5,000 रुपये तक का ट्रांजैक्शन किया जा सकता है और प्रति लेनदेन मात्र 0.50 रुपये का शुल्क देना होता है.

ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट कैसे सेटअप करें?

अगर आप बिना इंटरनेट के ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट का उपयोग करना चाहते हैं, तो पहले अपने मोबाइल में इस सेवा को एक्टिवेट करना जरूरी है. इसकी प्रक्रिया बहुत आसान है. नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

एक बार यह सेवा एक्टिव हो जाने के बाद, आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी सिर्फ ‘*99#’ सर्विस के जरिए आसानी से पेमेंट, बैलेंस चेक या फंड ट्रांसफर कर पाएंगे.

ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट कैसे करें?

ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट करने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता नहीं है. बस नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करें:

एनपीसीआई की ‘*99#’ सर्विस उन लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है, जिन्हें इंटरनेट की समस्या का सामना करना पड़ता है. इस फीचर की मदद से अब कम नेटवर्क वाले क्षेत्रों में भी डिजिटल पेमेंट संभव हो गया है. हालांकि ट्रांजैक्शन लिमिट 5,000 रुपये तक ही है, लेकिन यह आपात स्थिति में बेहद उपयोगी सुविधा है. बस अपने बैंक से जुड़े मोबाइल नंबर से ‘*99#’ डायल करें और बिना इंटरनेट भी कैशलेस पेमेंट का आनंद लें.

Share Now

\