ओडिशा: पुरी के विश्वजीत नायक ने आइसक्रीम स्टिक से बनाई 'भगवान जगन्नाथ की गजानन बेशा' की लघु प्रतिमा बनाई, देखें तस्वीरें
माचिस की स्टिक से बनाई भगवान जगन्नाथ की तस्वीर (Photo Credits: ANI)

ओडिशा: पुरी के विश्वजीत नायक ने 1475 आइसक्रीम स्टिक का उपयोग करके 'भगवान जगन्नाथ की गजानन बेशा' की लघु प्रतिमा बनाई है. उन्होंने कहा, "इस 30 इंच लंबी और 26 इंच चौड़ी प्रतिमा को बनाने में मुझे 15 दिन लगे. देवसन पूर्णिमा के अवसर पर मैं इसे भक्तों को समर्पित करता हूं," उन्होंने कहा.