
Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के बेपटरी होने और एक मालगाड़ी के टकराने से जुड़े रेल हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 233 के पार पहुंच गई है. जबकि 900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. कहा जा रहा है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है. क्योंकि ट्रेन की बोगियों के अंदर से भी आवाज आ रही है.
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे. उन्होंने कहा, ‘‘पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए.’’ यह भी पढ़े: Coromandel Express Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 10 लाख के मुआवजा का ऐलान
Video:
#WATCH | Morning visuals from the site in Odisha's Balasore district where two passenger trains and one goods train met with an accident yesterday
Rescue operations underway pic.twitter.com/gBn45RzncG
— ANI (@ANI) June 3, 2023
Tweet:
Odisha | Several feared injured after Coromandel Express derails near Bahanaga station in Balasore, Odisha. pic.twitter.com/hV7YrDlduW
— ANI (@ANI) June 2, 2023
Tweet:
#BalasoreTrainAccident | "I was nearby when this accident happened, we rescued around 200-300 people," says Ganesh, a local #OdishaTrainAccident pic.twitter.com/d8PkJNEPRY
— ANI (@ANI) June 3, 2023
अधिकारी ने कहा कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई। उन्होंने बताया कि हादसा शाम को करीब सात बजे हुआ. वहीं इस हादसे पर राष्ट्रपति मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के नेताओं ने दुख जताया है.